यहां पढ़ें राजस्थान जीके प्रश्न और प्रश्न विवरण। इसके अलावा, आप यहां से राजस्थान करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं और राजस्थान जीके पीडीएफ फाइलें हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न 1- हरियाणा के किस क्षेत्र में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं ?
A दक्षिण-पश्चिम में
B दक्षिणी-पूर्वी में
C उत्तर-पूर्वी में
D इनमें से कोई नहीं
C उत्तर-पूर्वी में
प्रश्न 2- रभड़ा (गोहाना, सोनीपत) में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
A मेला बाबा शमकशाह
B पाथरी माता
C बाबा भालूनाथ
D डेरा नग्न बालकनाथ
D डेरा नग्न बालकनाथ
प्रश्न 3- हरियाणा के किस स्थान से कुषाणकालीन सोने व चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए है ?
A हॉसी
B मीताथल
C रोहतक
D सिरसा
B मीताथल
प्रश्न 4- हरियाणा का वह प्रसिद्ध लोकनृत्य जो पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?
A डमरू नृत्य
B छठी नृत्य
C खोड़िया नृत्य
D लूर नृत्य
A डमरू नृत्य
प्रश्न 5- तैमूर ने भारत पर कब आक्रमण किया था ?
A 1398 ई. में
B 1390 ई. में
C 1395 ई. में
D 1386 ई. में
A 1398 ई. में
प्रश्न 6- हरियाणा के पहले राज्य कवि हैं ?
A श्री उदय मान हंस
B पं. नेकीराम शर्मा
C विशम्भरनाथ कौशिक
D राजाराम शास्त्री
A श्री उदय मान हंस
प्रश्न 7- हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित है , जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है । उक्त स्थल कौन सा है ?
A राखीगढ़ी
B मीताथल
C गणेश
D बनावली
D बनावली
प्रश्न 8- निम्न में से कौनसा नृत्य हरियाणा राज्य का लोक नृत्य हैं ?
A घोड़ी नाच
B बाउज
C बिहू
D यक्ष-गान
A घोड़ी नाच
प्रश्न 9- निम्न में से कौन सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है
A करोह
B करोठ
C कराट
D इनमें से कोई नहीं
A करोह
प्रश्न 10- बाबर और हसन खाँ के मध्य कब युद्ध हुआ , जिसमें हजारों मेवाती मारे गए तथा बाबर की विजय हुई ?
A 17 मार्च , 1527
B 17 मार्च , 1528
C 13 अगस्त 1527
D 13 अगस्त १५२८
A 17 मार्च, १५२७
More Haryana Gk Questions